कटनी 27 अक्टूबर 2022 – अन्नकूट महोत्सव पर्व पर नगर के सत्यनारायण मंदिर एवं मंगल नगर स्थित रंगनाथ मंदिर में निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा जायजा लिया जाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा सत्यनारायण मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रांगण के बाहर निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा रंगनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया जाकर आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु साफ सफाई एवं निगम की अन्य व्यवस्थाओं हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, अपील समिति सदस्य मथुरा तिवारी समाजसेवी राजू शर्मा, भगवान दास महेश्वरी सहित निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।