प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/बनखेड़ी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी में गरीब बे सहाय परिवारों के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा शासन ने दी है। इसी के तहत हितग्राही को लाभान्वित करने का बीड़ा उठाया है ग्राम पंचायत बाचावानी के सचिव भैयाजी भार्गव ने बताया कि ग्राम मे किसी भी तरह हितग्राहियों को सरकार की योजना का लाभ मिलना चाहिए। आज के कार्यक्रम में ग्राम संतोष कुमार पटेल भोपाली सरपंच प्रतिनिधि ने ग्राम के कोटवारों के माध्यम से पूरे गांव में योजना का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया और पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कही गई। जिसमें रोजगार सहायक प्रेमनारायण पटेल ने छूटे हुए व्यक्तियों का पंजीयन कराया गया। इस अवसर पर ग्राम के हितग्राहियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों मे पंच राजपाल यादव पंच कुलदीप सिंह बड़कुर, सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार पटेल, सचिव भैयाजी भार्गव, समन्वयक मलखान सिंह धुर्वे, रोजगार सहायक प्रेमनारायण पटेल, श्याम सुंदर खुटिया, नरेश कुमार पटेल , संदीप कुमार बाथरे , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज शुक्ला, सहायिका दाशोदा अहिरवार, आशा कार्यकर्ता सविता अहिरवार, बघेडी कजियाखेडा के हितग्राहियों की उपस्थिति रही।