कटनी (27 अक्टूबर)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भाई दूज के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह की बहनो के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद किया गया। कार्यक्रम मे स्वसहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी अन्य जिलो से भी उपस्थित रहे । कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष कटनी में गुरुवार को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को जिले के स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से देखा और सुना गया । कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली जुडी स्वसहायता समूह की बहनो से संवाद किया। श्री चौहान ने कहा कि महिलाएं स्वसहायता समूह से जुडकर नित्य नवाचार कर रही है और स्वयं के परिवार के लिए आजीविका का सृजन कर जीवन यापन रही है। स्वयं की अर्जित आय से परिवार को संपन्नता के शिखर पर ले जा रही है। समूह की बहने अपने घरो मे आजीविका पोषण वाटिका बना रही है जिससे उन्हे वर्षभर पोष्टिक सब्जियॉ मिल रही है। समूह के माध्यम से महिलायें वृहद रूप से राशि का लेन देन का लेखाजोखा संधारित कर रही है, जिससे बहनो के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बहने जो आजीविका उत्पाद तैयार कर रही है, उन्हे समूहो मे जुड़ी अन्य बहनो को विक्रय करे और जो दूसरी बहने बनाती है उन्हे वे खरीदे । ऐसा करने से किसी अन्य पर निर्भरता कम की जा सकती है और आत्म निर्भरता बढ़ेगी । स्वसहायता समूहो को शासकीय स्कूलो मे अध्ययनरत छात्र छात्राओ को गणवेश का कार्य सौंपा गया है,
बहने स्वयं जाकर कोटेशन लेवे एवं कार्य करे जिससे आपकी आमदनी मे वृद्वि होगी। कटनी जिले मे आजीविका मिशन द्वारा अब तक लगभग 95000 महिलाओ को समूहो से जोडा जा चुका है,जिन्हे मिशन द्वारा चक्रीय एवं सामुदायिक निवेश निधि के रूप मे लगभग 35 करोड की राशि प्रदाय की गई है इसके अतिरिक्त समूहो को नगद साख सीमा बैंको के माध्यम से न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध कराई जा रही है ।आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम में शबाना बेगम जिला परियोजना प्रबंधक, जिला प्रबंधक रविशंकर परस्ते, कमलाकर मिश्रा, सीमा शुक्ला, संजय सोधियॉ, वंदना जैन एवं बैंक सखी खुशबु चौधरी, संगीता ढीमर, प्रतिमा दहायत, सुनैना चौधरी, राजकुमारी चौधरी, अनीशा बेगम, विमला हल्दकार, सोना बी, रजनी पाल एवं राजकुमारी पटेल आदि उपस्थित रहे ।