खबर बटियागढ़ अंतर्गत खड़ैरी से आ रही है जहां दीपावली के पावन पर्व के दूसरे दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कारसदेव भगवान के यहां मेले का आयोजन किया गया मेले में यादव समाज के लोगों के द्वारा मोनिया नृत्य किया गया
और बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र से लोग पहुंचे मेले में केरबना से जिला सदस्य प्रतिनिधि बृजेंद्र रावसाहब ,जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे, खड़ैरी सरपंच गोविंद पटेल ,निवोरा सरपंच श्रीराम, केरबना सरपंच यशवंत सिंह रावसाहब व समस्त अतिथियों ने मेले में भाग लिया
दमोह ब्यूरो चीफ संतोष सिंह ठाकुर