प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ वार्ड नंबर 9 स्वच्छ दूतों द्वारा अपने अथक प्रयासों से पूरे वार्ड में साफ सफाई स्वच्छता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसी के चलते हुए मां के वार्ड पार्षद श्रीमती आरती लक्ष्मण सिंह बैस द्वारा उनका सम्मान किया गया। पार्षद आरती लक्ष्मण बैस ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने में इन लोगों का ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है, अतः यह लोग सम्मान के पात्र हैं। इस अवसर पर नागरिकों के साथ संजू लुटारे भी मौजूद रहे।