सिलौंडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेगाई के बाहर राजस्व विभाग की लगभग 50 एकड़ भूमि खाली पड़ी है । जिस पर नेगाई के शरारती तत्वों ने अवैध कब्जा कर लिया है औऱ उस भूमि पर लगे पेडों को कटाकर कृषि करने लगे है । शिकायत करने पर नायाब तहसीलदार ने बेदखली का आदेश भी दे दिया था परंतु आज तक वह लोग अवैध कब्जा नही अलग कर रहे है । वह भूमि दबंग अमीर लोगों के कब्जे में है कुछ ने तो शासकीय कर्मचारियों से मिलकर उसका पट्टा भी बनवाया है । क्षेत्र के लोग अनेक बार उस भूमि पर उधोग लगाने की मांग कर चुके है । या वह भूमि भूमिहीन गरीबों को भी दिलाई जा सकती है ।पर दबंग सत्ता पक्ष का दवाब देकर उस पर कृषि कर लाखों कमा रहे है । सिलौंडी युवक कांग्रेस मंडलम रवि अवस्थी ने एस डी एम ढीमरखेड़ा को ज्ञापन देकर उस भूमि को जल्द से जल्द खाली करने की मांग की है । रवि अवस्थी ने बताया कि एक तरफा शासन भू माफिया को खत्म करने की बात कह रही है और दूसरी तरफा उसके कार्यकर्ता शासकीय भूमि का कब्जा किये है । शासकीय भूमि को कब्जा मुत्त कर बेरोजगार लिऐ उघोग लगाने का प्रयास होना चाहिये या गरीब जो भूमि हीन है उनको जमीन देकर उनकी सहायता करनी चाहिये ।