संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा
रोटरेक्ट क्लब छिंदवाड़ा द्वारा हर घर दिवाली हर घर रोशन अभियान के तहत दीपावली के पूर्व शहर भर में जरूरतमंद घरों तक साथ ही साथ बुजुर्गों (वृद्धाश्रम) और मानसिक रूप से निशक्त बच्चों को फल मिठाई कपड़े और स्टेशनरी के साथ दिए और खुशियां बाटी। इस अभियान में रोटरेक्ट क्लब की टीम जिसमें सूफी अब्दुल तहसीन, अमन खान जुगनू,उवैश मंसूरी, संकल्प पडोले ,रोहन चौरिया, अभिनव चौरसिया, यश राय, कोशिमा, आकांक्षा, शिवांगी, बादल और सागर भारद्वाज, शिवाजी राव,प्रखर माहोरे,मोनू ने शहर में दीपावली पर अपनी सेवा देने वाले प्रशासनिक अमले के साथ भी दीपावली की खुशियां बांटी।