सिराली नगर इकाई के द्वारा प्रति वर्ष गौ माता पूजन एवं गोपालन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ गौ माता एवं बैल जोड़ी के श्रृंगार एवं रखरखाव पर पुरस्कार दिए जाते हैं जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार दिया जाता है। इसी कड़ी में प्रथम पुरस्कार सिराली नगर परिषद की अध्यक्ष महोदया श्रीमती अनीता कैलाशचंद जी अग्रवाल की ओर से 1101 रुपए की राशि श्री किशोरी लाल टिटोरिया को गौ माता श्रंगार पर प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार ऑल इंडिया टूरिज्म एजेंट रमेशचंद्र खरवारे की ओर से ₹701 की राशि अखिलेश जी चौरसिया की बैल जोड़ी को प्रदान किया गया।, तृतीय पुरस्कार गरिमा फोटो स्टूडियो के संचालक संदीप जी यादव की ओर से ₹501 की राशि दुर्गेश जी पुरवीया को बैल जोड़ी पर प्रदान किए गए, चतुर्थ पुरस्कार मेहुल मोबाइल के संचालक चेतन जी बिले की ओर से ₹301 की राशि दीपसिंह जी कुशवाहा को बैल जोड़ी पर प्रदान किया गया एवं अन्य सभी उपस्थित गोपालको को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। एवं इस कार्यक्रम में नगर परिषद सिराली की ओर से चारों पुरस्कार विजेताओ को सुंदर शिल्ड प्रदान की गई। एवं इस कार्यक्रम का उद्देश्य गोपालन एवं गो आधारित खेती को बढ़ावा देना है जिससे कि गौ माता एवं धरती माता दोनों को बचाया जा सके। इस हेतु से यह कार्यक्रम भारतीय किसान संघ के चार प्रमुख उत्सव में से एक उत्सव गोमाता पूजन का भी है उसी कड़ी में नगर इकाई सिराली के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष महोदया जी श्रीमती अनीता कैलाशचंद्र जी अग्रवाल द्वारा की गई,भारतीय किसान संघ के प्रांतीय सदस्य शैतान सिंह जी राजपूत ,तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण कुशवाहा, तहसील मंत्री विजेश मुकाती, दिनेश जी राजपूत, जितेंद्र जी राजपूत, नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम जी बूचा एवं पार्षद पति जितेंद्र जी बरेठा, विक्रम जी राजपूत एंव पंकज जी गुप्ता एवं,पशु चिकित्सक भगवान दास जी मुकाती, शंकर लाल जी बूचा मनीष जी मुकाती नगर परिषद के सभी पार्षद गण एवं सभी पत्रकार बंधु एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
सिराली से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट