बंडा में मंगलवार को अमावस्या के दिन पढ़ने वाले सूर्य ग्रहण के समय से पहले ही गांव वाले भजन कीर्तन करते हुए दिखे यह नजारा देखने को मिला जहाँ पर बंडा तहसील के ग्राम उल्दन में देखने को मिला जहाँ पर सूर्य ग्रहण का जो समय था वह 4 बज के 22 मिनट है लेकिन गांव वालों ने भजन कीर्तन को 12:00 बजे से ही प्रारंभ कर दिया और राम भजन कीर्तन में झूमते रहे यह भजन कीर्तन शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगा लोग यह भजन कीर्तन इसलिए कर रहे हैं कि जिससे सूर्य ग्रहण का असर ग्रामीण क्षेत्रों पर इसका प्रभाव ना पड़े और सभी लोग खुशी से झूमते गाते एवं हंसते रहे गांव के सभी लोग एकजुट हो कर राम भजन कीर्तन में सम्मिलित रहे
*एमपी न्यूज़ कास्ट बंडा सागर से संवाददाता सोनू कुशवाहा