सिलौंडी : जैन समुदाय के 24 वें तीथकर भगवान महावीर का आज निर्वाण महोत्सव सिलौंडी के श्री पार्श्वनाथ नाथ दिगम्बर ,श्री चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर एवं श्री तारन तरन जैन चैत्यालय में बहुत बहुत धूमधाम से मनाया गया है । दोनों दिगम्बर जैन मंदिरों सुबह 6 बजे से ही अभिषेक ,पूजन के बाद भगवान को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया है । एवं जैन तारन तरन जैन चैत्यालय में पूजन विधी के बाद आरती और झंडा चढ़ाया गया और प्रसाद भी वितरण किया गया है । कार्यक्रम में कनछेदी लाल जैन ,सुभाष चंद्र जैन ,सुधीर जैन ,नीरज जैन ,कमलेश जैन , रिटायर्ड शिक्षक सुशील जैन,दिनेश जैन ,अंकित जैन ,अर्पित अंकिता जैन ,सुधा जैन ,बबलू जैन ,विनोद जैन ,प्रकाश जैन ,प्रमोद जैन ,दीपू जैन ,श्रीवि जैन ,क्षेयांश जैन ,नयन जैन ,गगन जैन ,नमन जैन ,सोनल जैन ,टिंकू जैन आदि रहे है ।