प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा बाजपेयी, प्रशासक, महिला एवं बाल विकास विभाग, म. प्र. शासन ने राधास्वामी साहब के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि का स्वागत ग्लोबल फेम अवार्ड विनर ग्रैंडमास्टर डॉ. अजय निगम ने शाल एवं श्रीफल से किया । आर. एस. फाईन आर्ट इंडिया प्रमुख ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर छात्र – छात्राओं एवं कला प्रेमियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण से अवगत कराया । शासन द्वारा पुरूष्कृत शासकीय गृहविग्यान स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी. एस-सी. फाईनल की छात्रा कुमकुम ओम प्रकाश गौर को कलारत्न सम्मान श्रीमती बाजपेयी ने प्रदान किया । वैष्णवी दीक्षित एवं कुमकुम गौर ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट डे पर अपने विचार व्यक्त किये । 35 वर्षों में प्रशिक्षण प्राप्त कलाकारों की चयनित कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घघाटन श्रीमती बाजपेयी ने किया । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. अजय निगम ने किया । इस अवसर पर रुकमणी नागा, छत्रपति नागा, साक्षी दीक्षित, रिसिता वर्मा, पल्लवी बाजपेयी भी मौजूद रहीं ।