3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई देखिए
आज की सुबह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप देवरान गांव में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना की जानकारी लगते ही मौके पर जिला कलेक्टर कृष्ण चैतन्य एसपी डीआर तेनीवार एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एफएसएल अधिकारी किरण सिंह, देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा,टीआई कोतवाली,सागर नाका चौकी पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात.मृतक घमंडी अहिरबार उम्र 60, मानक लाल अहिरवार 30, व राजप्यारी 58 बताए जा रहे घटना की वजह का पता लगाया जा रहा सूत्रों द्वारा पटेल और अहिरवार समाज के दोनों पक्षों में विवाद के चलते अहिरवार समाज के तीन लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है वह दो अन्य लोग घायल जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है
दमोह से विशाल रजक की रिपोर्ट