कार मालिक दीपक कुरेचया ने बताया कि उसके सामने रहने वाले पड़ोसियों का आपस में झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान पड़ोसी के द्वारा उसकी कार के शीशे तोड़ दिए गए। जब वह अपने कार के शीशे तोड़ने का उलाहना लेकर पड़ोसी के घर गया। तो पड़ोसी के द्वारा उसे कार में आग लगाने की धमकी दी गई। जब इस संबंध में वह पुलिस को मामले की जानकारी देने गया हुआ था। उसी दौरान अचानक सूचना प्राप्त हुई गाड़ी में आग लग गई है और देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने पड़ोसियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
मऊरानीपुर से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट