लाठी-डंडों की हुई बरसात करीब एक दर्जन लोग घायल।
अहिरवार समाज के पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष।
अंडे बेचने वाले दुकानदार के द्वारा उधारी के पैसे मांगने पर दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद।
देवरी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा जैतपुर की घटना
देवरी पुलिस थाना क्षेत्र में धनतेरस की रात्रि मैं दो पक्षों के बीच एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडों की बरसात की गई जिसमें करीब 1 दर्जन लोग दोनों पक्षों से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार देवरी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कोपरा जैतपुर में बीते रोज रविवार को धनतेरस की रात्रि में अहिरवार समाज के दो पक्षों में उस वक्त खूनी संघर्ष हो गया जब एक पक्ष के मिलन अहिरवार और उसका भाई प्रदीप अहिरवार के द्वारा गांव के ही निवासी आनंद और साहब नाम के व्यक्ति से अंडे की दुकान पर अंडे के उधार पैसे मांगें गए, तभी दोनों पक्षो के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान मिलन अहिरवार एवं उसके भाई प्रदीप अहिरवार सहित उसके परिवार पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। फिर दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट कर एक दूसरे को लहूलुहान कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल अवस्था में डायल हंड्रेड और 108 की मदद से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए
जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जिसमें एक पक्ष के लोग शराब के नशे में टल्ली नजर आए। जिनके द्वारा चिकित्सालय में चिकित्सकों से बदसलूकी करते नजर आए वही मामले में देवरी पुलिस थाना में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई पुलिस ने बताया कि एक पक्ष के फरियादी कनछेदी अहिरवार,की रिपोर्ट पर
आरोपी,सोमनाथ,प्ररदीप,मिलन,प्रकास,बाबु,रेखा के विरुद्ध। धरा 294, 223,506 ,34 का मामला दर्ज किया गया है तो वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी, प्रदीप अहिरवार की रिपोर्ट पर आरोपी, साहब, निर्भय,कनईया,आनंद, बृन्दावन,तुलसी राम, पर धरा 294 323 506 427 435 ,34 का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम कोपरा जैतपुर मैं रविवार की रात्रि करीब 8:00 बजे पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फरियादी प्रदीप और मिलन अहिरवार की अंडे की दुकान पर पहुंच कर दूसरे पक्ष के आरोपी गड़ो ने दुकान मैं तोड़फोड़ करते हुए मारपीट सहित आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया है फिलहाल पूरे मामले में दोनों पक्ष पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है और घायलों का उपचार किया जा रहा है