दोपहर से लेकर अब तक प्रशासनिक अधिकारी अमले के साथ मौजूद।
बड़ी चिंता के विषय में डूबे प्रशासनिक अधिकारी।
टाइगर को पकड़ने के लिए टीम का कर रहे इंतजार।।
टाइगर ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर मारा पंजा।
चिन्नौनी: चिन्नोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव नरसिंहपुर में टाइगर ने भी गांव में दस्तक गांव में मचा हड़कंप टाइगर ने एक लड़के को मारा पंजा घायल लड़का हॉस्पिटल कैलारस में भर्ती, उपचार किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी चिंतित दोपहर से लेकर अब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर।। अब आगे देखेंगे कि टाइगर को प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किस तरीके से पकड़ा जाता है या नहीं गांव वाले डर के गांव से हैं बाहर।
जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र कप्तान जाटव उम्र 18 साल खेतो की तरफ जा रहा था। तभी अचानक हमला हुआ चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़े तब शेर भागा, लड़को को कैलारस अस्पताल से मुरैना रेफर कर दीया है अभी शेर गांव में ही छिपा है झाड़ियों में।। इसमे एक नई चीज सामने आई कि चिंनोनि पुलिस की गाड़ी गांव नरसिंहपूरा आ रही थी तभी शेर गाड़ी से टकरा गया और दहाड़ ते हुए आगे बढ़ गया झाड़ियों में ग्रामीण जन बहुत अधिक दहसत में । यह जानकारी चिंनोनि पुलिस थाना प्रभारी अविनाश राठौड़ ने दी।