प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / भा.म.सं. से संबध्द न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि प्रशासन काल में नगरपालिका के तत्कालीन सीएमओ ने दिनांक- 15/01/2020 में लिखित समझौता मासिक वेतनो का समय पर भुगतान, सांतवे वेतनमान की अंतरराशि, समयमान वेतनमान, व अन्य सभी देयक राशि के भुगतान दो माह की समयावधि कर दिये जावेगे, ऐसा लिखित समझौता मजदूर संघ से किया था जिसमें मासिक वेतन के भुगतान पालन प्रत्येक माह कर्मचारियों के पक्ष में किये जा रहे है। लेकिन अन्य बकाया मांगे पिछले ढाई वर्षो में नगरपालिका के प्रशासक व सीएमओ कर्मचारियों के हित में लगातार पूर्ण करने में असक्छम रहे हैं प्रशासन की इस नाति से कर्मचारी गण बहुत दुखी, पीड़ित और परेशान रहे है। मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे ने आगे बताया कि पिछले ढाई वर्षो से समयमान वेतनमान, सांतवे वेतनमान की अंतरराशि, साप्ताहिक अवकाश जो जल प्रदाय विभाग में पिछले बीस वर्षो से शासन आदेश श्रम नियम कानून के परिपालन में दिये जा रहे थे जो कि वर्तमान में बंद है को लेकर लगातार मजदूर संघ प्रयासरत था, अध्यक्ष पद के दायित्व के बाद कर्मचारियों के हित में मांगो को लेकर विधायक प्रतिनिधि, नगरपालिका अध्यक्ष, सीएमओ से मुलाकात परिचर्चा का परिणाम देखने में आया है कि आज परिषद की बैठक में कर्मचारियों के हित में सभी विषय सर्व सम्मति से पारित हो गये हैं। बस जल प्रदाय विभाग के कर्मचारियों की जो साप्ताहिक अवकाश की सुविधाएं बंद है उन्हें नियम व आदेश के पालन में पुनः लागू करवाना है। नगरपालिका के पार्षदगणों के द्वारा कर्मचारियों के हित में सांतवे वेतनमान की अंतरराशि, समयमान वेतनमान, कर्मचारी सहायक राजस्व निरीक्षक ओपी रावत की निलंबन बहाली के जो विषय पास किये गये हैं, उनको लेकर संघ के सदस्य योगेश परसाई, मनोहर सराठे, ओपी रावत, सुखदेव भार्गव, भगवानदास साहू, रविशंकर तिवारी, मनीष स्वामी, जीतेंद्र चन्द्रबेल, चन्द्रशेखर, चन्द्रपाल, प्रेमदास यादव, सुनील अवस्थी, शैलेन्दर साहू, हरीश गोस्वामी, मूरतीसिंह राजपूत, दाताराम सगर, डा. प्रशांत जैन, रविन्द्र सूर्यवंशी, वीरेंद्र तिलोटियां, अजाबराव वासनकर, श्याम सराठे, मुकेश कदम, राधेश्याम यादव, राजेश दीवान, विशाल पंतगे, सरदारसिंह, भागीरथ वर्मा, दीपक कनौजिया, शिवाजी कांटे, सुभाष परसाई, दिलाबर बेग इत्यादि ने सभी पार्षदगणों से अपेक्षा कि है की आगे भी पीआईसी, परिषद की होने वाली बैठकों में कर्मचारियों के हित में मांगो को लेकर ऐसे ही हमेशा सहयोग मिलता रहेगा और आज परिषद की पहली बैठक में कर्मचारियों के हित में मांगो का जो निराकरण किया गया है। वह दीपावली पर्व के पूर्व अमूल्य तौहफा दिया गया है जिसके लिए मजदूर संघ सभी का आभार व्यक्त करता है।