जानकारी के अनुसार माया देवी पुत्री कल्लू कुशवाहा निवासी निमोनी घर पर अकेली थी। उसी समय आसपास के लोगों ने घर से आग की तेज लपटें जलती हुई देखी। तो वही मामले की जानकारी उल्दन थाना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदोरिया मौके पर पहुंचे। तो वही आग से जलकर एक युवती की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। तो वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह एवं उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय नारायण नारायण मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। आपको बता दें कि जिस घर में आग लगी हुई थी उसमें तेज लपटों के बीच आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।
मऊरानीपुर से महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट