प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ जिला प्रशासन एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग व मार्गदर्शन द्वारा तीन दिवसीय कला उत्सव का आयोजन गुरुवार दिनांक 20/21/22/अक्टूबर को किया जाएगा। भविष्य निशक्त विशेष विद्यालय श्रेया ब्लड बैंक के बाजू में किया जाएगा l मेले का शुभारंभ शहर के गणमान्य जनों के साथ संस्था के सहयोगी सदस्य एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा किया जाएगा l
संस्था की शिक्षिका फिरोज खान ने बताया कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर (माटी) से बनी कलात्मक वस्तुओं का निर्माण करते हुए दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित एवं होम डेकोरेशन सामग्री झूमर ,तोरण, फ्लावर पॉट ,कपड़े के बैग, कुशन कवर , हवन कुंड , लक्ष्मी जी के चरण , तुलसी कोट , अगरबत्ती स्टैंड , पेन स्टैंड , लक्ष्मी जी की माला आदि सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जावेगी l
स्कूल स्टाफ ने सभी से आग्रह किया कि मेले में आकर दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित एवं मनमोहक सामग्री कला उत्सव में अवश्य पधारें एवं दिव्यांग बच्चों की अद्भुत क्षमता का उत्साहवर्धन करें l इन दिव्यांग बच्चों ने साबित कर दिया कि मौका मिलने पर हम भी सामान्य बच्चों की तरह हमारे अंदर की प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं l सभी जनप्रतिनिधियों से विशेष निवेदन किया कि स्वयं अवश्य पधार कर हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
सहयोगी संस्थाएं एवं समाजसेवी है।
नर्मदा समग्र नर्मदा पुरम, पत्रकार संघ एवं मीडिया ग्रुप नर्मदा पुरम, समाजसेवी अनिल अग्रवाल
(नर्मदा मशीनरी संचालक), ओम सुशीला नर्मदा फाउंडेशन, लायंस क्लब (अध्यक्ष ) जेपी मालवीय (श्रेया ब्लड बैंक), नर्मदा सहयोग संस्था , आदर्श महिला क्लब , (अध्यक्ष) समाजसेवी नीरजा फौजदार , प्रकाश रेसीडेंसी (समाजसेवी) दुर्गा भदोरिया,
नर्मदे ब्राह्मण समाज के सभी सदस्य,
समाजसेवी वंदना शर्मा , करणी सेना के सभी समाजसेवी सदस्य , श्रीमती अर्चना अग्रवाल, विजय गोप्लानी, देवदत्त गौर, श्वेता चौबे एवं भविष्य निशक्त विशेष विद्यालय परिवार नर्मदा पुरम।