प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ वारियर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला जेल नर्मदापुरम खंड ब में नशा मुक्ति से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें जेल अधीक्षक संतोष सिंह सोलंकी, उप जेल अधीक्षक ऋतुराज सिंह दांगी , डॉक्टर अतुल सेठा, कोशलेस तिवारी , आलोक राजपूत , रोहित गौर, अंबर सेठा , समाज सेवी भावना बिष्ट आदि सदस्यगण मौजूद रहे। जिसमें सभी कैदियों बंदियों को नशा से दूर रहने से संबंधित बातें और नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। साथ ही साथ उन्हें नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई।