टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट
हरदा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना रहटगांव के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही की गई, मुखबिर की सूचना के आधार पर वन ग्राम कुम रूम के विजय उर्फ बृजेश कोरकु के खेत में से मक्के के बीच से भारी मात्रा में गांजे की खेती करना पाया गया । तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम हरदा को सूचना देते हुए नारकोटिक्स डॉग स्कॉट रूबी के साथ मय अनुसंधान सामग्री लेकर कुमरूम पहुंचे, जहां संदेही को साथ लेकर खेत की तलाशी लेने पर खेत में लगी मक्के की फसल के बीचो बीच से अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे नारकोटिक्स डॉग रूबी तथा पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई करते हुए, 39 किलो 600 ग्राम अवैध गांजे की बरामदगी की गई ।आरोपी विजय उर्फ बृजेश पिता काशीराम कोरकु उम्र 35 साल निवासी कुमरूम थाना रहटगांव को गिरफ्तार कर, एन डी पी एस एक्ट की धारा 8 / 20 (ए) के तहत कायमी कर विवेचना में लिया गया। जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा ,इस पूरी कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रहटगांव थाना प्रभारी मनोज उईके, उप निरीक्षक अविनाश पारदी, प्रधान आरक्षक सुरजु उइके , आरक्षक राकेश तुमराम सैनिक धर्मेंद्र के साथ नारकोटिक्स डॉग रूबी व हैंडलर सुखबीर चालक रविशंकर की अहम भूमिका रही।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट