प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशिक्षण केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया। जिन्हें राष्ट्रीय वाहक जनित रोग से संबंधित बीमारियों के कारण लक्षण निदान उपचार की जानकारी दी गई तथा उन्हें फीवर सर्वे लारवा सर्वे एवं मलेरिया किट से जांच करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। उपचार नीति के बारे में विस्तार से बताया गया। उक्त प्रशिक्षण जिला मलेरिया अधिकारी अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।