प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ मूंग उपार्जन के किसानों को दीपावली से पूर्व भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सोमवार को समय सीमा के बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मूंग उपार्जन कार्य की विस्तार से समीक्षा की। बताया गया कि अभी तक 1146 करोड़ की राशि के विरुद्ध किसानों को 1096 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका। शेष भुगतान भी किसानों को शीघ्र ही कर दिया जाएगा। उन्होंने खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी डबल लॉक गोदामों और समितियों में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए।डीएमओ मार्कफेड ने बताया कि जिले में सोमवार को दो रैक यूरिया की प्राप्त हो रही है, जिसे समान रूप से वितरित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे अपने प्रभार क्षेत्र में धान पंजीयन का व्यवस्थित ढंग से सत्यापन कराएं। ग्राम का भ्रमण कर रिपोर्ट दें। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि शासन द्वारा धान, ज्वार एवं बाजरा के पंजीयन की तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 21 अक्टूबर की गई हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में समस्त राजस्व अधिकारियों एवं खनिज विभाग के अमले को अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिवनी मालवा एवं बनखेड़ी में सघन निगरानी कर अवैध माइनिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने आगामी दीपावली पर्व के दौरान जिले में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी दिवाली पर जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए दिवाली के मुख्य बाजार में शुभ और लाभ काउंटर बनाएं जाए। बताया गया कि नर्मदापुरम मुख्यालय पर दीवाली का मुख्य बाजार एसएनजी ग्राउंड में लगेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने 26 अक्टूबर को स्नान पर्व के दौरान सेठानी घाट सहित जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह आगामी दीवारों के दृष्टिगत मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं खाद्य सुरक्षा के दल को निर्देशित किया कि वे निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कर सैंपलिंग की कार्यवाही करें। सैंपलिंग की रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ निरंतर प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को निर्देश दिए कि वह पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर लगातार नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें।
*कलेक्टर श्री सिंह ने की मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा*
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत संचालित सभी 37 योजनाओं की प्रगति की जनपदवार एवं निकायवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं में 31 अक्टूबर से पूर्व सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं प्रमाणीकरण रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने संबल 2.0 योजना के क्रियान्वयन में संतोषजनक प्रगति ना होने पर सहायक श्रम पदाधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। रैंडमली चयनित की गई 3 शिकायतों के संबंध में भी संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली एवं उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।