डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2022 का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल बुढार में किया गया था। जिसमें 11 विद्यालयों ने भाग लिया मुख्य अतिथि एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस श्री डीसी सागर रहे तथा विभिन्न डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यो की गरिमामयी उपस्थिति रही। लगभग 600 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया जिसमें एथलेटिक्स फुटबॉल बास्केटबॉल मार्शल आर्ट शतरंज वॉलीबॉल खो-खो एवं कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी ।
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जेपीवी डीएवी विद्यालय के होनहार खिलाड़ियों का दल अपने खेल शिक्षक श्री रोहित श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, रोहित मेहरोत्रा तथा शिक्षिकाएं अर्चना पांडे व संतोष तिवारी के साथ गया था ।
उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए जेपीवी डीएवी विद्यालय के इन होनहार खिलाड़ियों ने कुल 33 गोल्ड मेडल लड़कों की टीम ने एवं 20 गोल्ड मेडल बालिकाओं की टीम ने प्राप्त किए।
इस तरह कुल 53 गोल्ड मेडल प्राप्त कर अंक तालिका में प्रथम स्थान एवं ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता ।
इस अवसर पर बुढार डीएवी विद्यालय के चेयरमैन श्री सीएल सरावगी जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सराओगी जी की विशेष उपस्थिति रही। विभिन्न डीएवी विद्यालयों के खेल शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
ज्ञातव्य हो कि स्टेट लेवल के लिए ९ व १० नवंबर को सिंगरौली में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाग लेने के लिए जेपीवी डीएवी विद्यालय के विजयी छात्र 8 नवंबर को प्रस्थान करेंगे। लगातार तीसरी बार इस शानदार सफलता पाने से विद्यालय में हर्ष का माहौल व्याप्त है। मध्य प्रदेश डीएवी जोन के क्षेत्रीय निदेशक एवं प्राचार्य श्री एसके सिन्हा जी ने विद्यार्थियों को शानदार जीत के लिए बधाइयां प्रेषित की है।