आलोट विगत दिनों दिनांक 8/8/22 को ग्राम सुंदरपुरा निवासी सीताराम पिता धन्नालाल ने बैंक से होम लोन के ₹900000 निकाले थे रुपए निकालने के बाद वह अपने भाई पीरुलाल के साथ मोटरसाइकिल से बाजार करने के बाद जूते चप्पल की दुकान पर चप्पल बदलवाने गए थे और रुपयों का बैग दुकान में लगी बेच पर रखा थोड़ी देर बाद बेच पर देखा तो उन्हें बैग नहीं दिखा जो आसपास काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिला फरियादी की सूचना पर आलोट थाना पर अपराध क्रमांक 382/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
पुलिस अधीक्षक रतलाम के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर एसडीओपी आलोट साबिर अंसारी के द्वारा टीम गठित की गई आलोट थाना प्रभारी बीएल बाबर द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी गणों की तलाश की गई संपूर्ण कस्बे व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी चेक कर संदिग्धों का पता किया एवं मुखबीर भी लगाए गए थे अथक प्रयास पर घटना को पारित करने वाले राजगढ़ जिले के कड़िया सासी गिरोह के लोगों का पता किया गया समय-समय पर टीम रवाना कर आरोपियों का पता कर लगातार तलाश की गई आरोपी गणों में से आरोपी रितेश पिता राजेश निवासी गुलखेड़ी को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जेल में कुरावली थाने के अपराध में निरुद्ध होना पाया गया जो पुलिस टीम भेजकर आरोपी को आलोट न्यायालय में पेश कर आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया आरोपी रितेश से सदन पूछताछ की गई आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ दिनांक 8/8/22 को आलोट से ₹900000 चोरी घटना करना स्वीकार की गई पूछताछ के बाद कार्रवाई में आरोपी की निशानदेही से आरोपी के गांव गुलखेडी से छुपाए गए ₹900000 बैंक पासबुक आधार कार्ड दस्तावेज जप्त किए गए हैं शेष फरार आरोपी साहिल पिता विनोद निवासी गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ कालू पिता बनवारी निवासी कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ अभय पिता चिंटू निवासी गुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ की तलाश पुलिस कर रही है
इनकी रही सराहनीय भूमिका आलोट थाना प्रभारी बीएल भाबर उप निरीक्षक पंकज राजपूत सउनी कैलाश मीणा आरक्षक बाबूलाल मालवीय आरक्षक राजेश पवार आरक्षक सुघड सिंह , आरक्षक आदिल आरक्षक राधेश्याम आरक्षक अंकित काला आरक्षक कमलेश भंडारी महिला आरक्षक दिव्या राठौर आरक्षक शौकीन सिंह आरक्षक शक्ति पाल सिंह