कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों के सभी घरों नल से जल पहुंचने लगा है उन्हें हर घर जल पंचायत घोषित करें
कलेक्टर ने यह निर्देश शनिवार को आयोजित जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिया। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ जगदीश गोमे कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. एस.एल.कोरी सहित कांट्रेक्टर और विभागीय अमला मौजूद रहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर जल पहुंचाना है। इसके लिए चयनित पंचायतों में कराए जाने वाले कार्याे की गुणवत्ता बेहतर हो यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि उपयंत्री और कांट्रेक्टर अपसी समन्वय से कार्य करें। किसी भी स्तर पर किसी के भी द्वारा गड़बड़ी करने और कोताही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बताया गया कि अब तक जिले की 25 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण कर 6037 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।
कलेक्टर ने बैठक में 261 ग्रामों के लिए जल जीवन मिशन का अभी तक डीपीआर नहीं बनने पर नाराजगी जाहिर किया और शीघ्र यह कार्य संपादित करने निर्देशित किया। कार्यपालन यंत्री श्री कोरी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में 264 कार्य प्रारंभ है, योजनांतर्गत जिले के 901 ग्रामों के शामिल होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक 347 डीपीआर स्वीकृत हो गई है,और अभी 516 ग्रामों की डीपीआर बनाना शेष होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इन सब की तत्काल डीपीआर बनवाने की हिदायत दी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह भी मौजूद रहे।