कटनी 14 अक्टूबर 2022 – हितग्राही मूलक योजनाओं से प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शासन निर्देशानुसार नगर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत वार्डो में शिविर का आयोजन किया जाकर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित हितग्राही मूलक योजना की जानकारी प्रदान की जाकर लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है।
आयोजित शिविरों के अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 06 एवं 07 हेतु धन्तीबाई स्कूल भवन, वार्ड क्रमांक 08 एवं 09 हेतु कनकने स्कूल घंटाघर के पास तथा वार्ड क्र. 25 एवं 26 हेतु पुरवार स्कूल सिविल लाईन मे शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव की उपस्थिति में तीनों शिविर स्थलों में विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतु स्थापित किए गए काउंटरों का निरीक्षण किया जाकर प्राप्त एवं निराकरण आवेदनों की जानकारी ली जाकर शासन मंशानुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को शासन मंशानुरूप आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा भी शिविर स्थल का निरीक्षण किया जाकर प्राप्त एवं निराकरण आवेदनों की जानकारी ली जाकर शासन मंशानुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने निर्देश दिए। महापौर श्रीमती सूरी द्वारा कनकने स्कूल में शिविर के दौरान पी.एम. स्वनिधि एवं आयुष्मान कार्ड के स्टालों मे प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली जाकर श्री दिलीप गुप्ता जी पत्नी का नाम समग्र आई.डी एवं राशन कार्ड में जोड़नें हेतु निर्देशित किया गया। पुरवार स्कूल में निरीक्षण के दौरान शाला स्टाफ के साथ स्कूल की समस्याओं के संबंध चर्चा की गई।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि योजना के तहत 17 अक्टूबर को वार्ड क्र. 10 ,11 एवं 12 हेतु सरस्वती स्कूल नई बस्ती, वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 हेतु वेंकट स्कूल, खिरहनी ओव्हर ब्रिज के पास तथा वार्ड क्र. 30 एवं 31 हेतु सी.एल.पी पाठक स्कूल भवन में शिविर का आयोजन किया जावेगा। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पात्र हितग्राहियों से शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
Like this:
Like Loading...