सिहोरा से रिजवान मंसूरी की रिपोर्ट
सिहोरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना मौके पर पहुंचे पुलिस का अमला मामले की जांच जारी
सिहोरा
जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील व थाना अन्तर्गत ग्राम बरगी बजरंग मंदिर के पास सुबह ग्यारह बजे के लगभग पुलिया के नीचे पानी में मृत अवस्था में एक युवक को मोटर साइकिल क्रमांक एम पी उन्चास एम एल सून्य तीन एक सून्य के साथ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, जिसकी सूचना सिहोरा थाना को दी गई, मृतक के माथे में बड़ा घाव जैसा गोली का घाव होता है वैसा घाव व चेहरा, और पैर आदि में गहरे घाव और बारह दांत छोड़ कर सभी दांतों के टूटे होने के कारण हत्या कर पानी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है,मृतक को बरगी निवासी अमित तिवारी पिता केशव तिवारी और बजरंग मंदिर के पास प्रसाद की दुकान होना बताया गया है,मृतक के चाचा के लड़के ने मृतक अमित तिवारी की हत्या कर पानी में फेंकने की आशंका जताते हुए कहा कि यदि मृतक की मोटर साइकिल पुलिया से टकराती तो पुलिया में निशान आते और चप्पलों का पुलिया पर रोड के दोनों तरफ एक एक मिलने से स्पष्ट होता है कि अमित तिवारी की हत्या कर पानी में फेंका गया है,और मृतक ने रात में बड़े भाई आनंद तिवारी से मोबाइल पर बात करते हुए कहा था कि ग्यारह बजे तक घर आ जाऊंगा, उसके बाद से मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था, फिलहाल सिहोरा पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया