किसानो को मंडी सचिव व पी आर डी जवानों द्वारा आए दिन किया जाता है तंग, *फसल बेचने आए किसान ने लगाया आरोप
झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में नवीन गल्ला मंडी में फसल बेचने आए किसान को कुछ पीआरडी जवानों द्वारा जबरन परेशान किया गया। इसके साथ ही पीआरडी के जवानों ने किसान से अभद्रता करते हुए सुविधा शुल्क की मांग की। जिसका विरोध करने पर उसकी गाड़ी को हिरासत में लेकर कार्यवाही करने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी को दी।
जानकारी के अनुसार झांसी जिले के टहरौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढूरवई निवासी अशोक ने मऊरानीपुर उप जिला अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा को शिकायत करते हुए बताया कि वह किसान है तथा वह पिक अप से मटर की फसल लेकर मऊरानीपुर मंडी बेचने आ रहा था। इसी दौरान ग्राम धमना के पास पीआरडी के जवान मिले। जिनके द्वारा पूछताछ की गई तो बताया कि फसल है मंडी बेचने जा रहे हैं। लेकिन उक्त लोगों द्वारा मंडी ले चलने की बात कही गई। लेकिन गाड़ी खराब होने की वजह से वह बड़ी मुश्किल से अंबेडकर चौराहे पर गाड़ी ला सका। इसी दौरान पीआरडी जवानों ने सुविधा शुल्क की मांग की। लेकिन जब किसान द्वारा इसका विरोध किया गया तो उसके साथ अभद्रता करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं उसकी गाड़ी फसल सहित हिरासत में लेकर कार्यवाही की धमकी भी दी गई। जिसकी शिकायत मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी से पीड़ित ने करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
जब इस संबंध में मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि यह एक जांच का विषय है कि फसल बेचने आया व्यक्ति किसान है या व्यापारी। जिसकी खसरा खतौनी लेकर जांच की जा रही है। तो वही किसान द्वारा लगाए गए आरोपों की भी खाद सुरक्षा अधिकारी जांच कर रहे की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
आपको बता दें कि इन दिनों मऊरानीपुर में किसानों के साथ जमकर लूट कसूर की जा रही है। तथा सरकार द्वारा बनाए गए किसानों को नियमों को ताक पर रखकर मंडी के अधिकारी व कर्मचारी जमकर राजस्व को क्षति पहुंचाने में जुटे हुए हैं। वहीं अधिकारियों से अगर शिकायत की जाती है तो जांच के नाम पर खानापूर्ति कर कोरम पूरा कर दिया जाता है।
मऊरानीपुर से महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट