प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/भा.म.सं. से संबध्द न.पा.कर्म.मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया हैं कि दीपावली पर्व की महत्वपूर्ण गरिमा को समझते हुये कर्मचारियों के हित में मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने न. पा. के सीएमओ से मुलाकात कर सांतवे वेतनमान की अंतरराशि के भुगतान एंव माह अक्टूबर के मासिक वेतन के भुगतान दीपावली पर्व के पूर्व हो सके को लेकर मुलाकात वार्ता कर मांग पत्र दिया गया है। हमेशा कि तरह भुगतान को लेकर परिचर्चा में राजस्व वसूली नहीं हो पा रही है। राजस्व वसूली कम होने के कारण ही सांतवे वेतनमान की अंतरराशि राशि का भुगतान प्रयास करने के बाद भी नहीं हो पा रहा है जैसा मुद्दा हावी रहा है। मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे ने पुनः अपनी बात को रखते हुये सीएमओ से कहा कि जो शहर में बड़े बकायादार है। उनके नाम शहर के चौक, चौराहों पर नगरपालिका के द्वारा सार्वजनिक करना चाहिए व कुर्की की कार्यवाही भी नगरपालिका अधिनियम के तहत करना चाहिए तभी नगरपालिका के कोष में राजस्व राशि बढेगी और इसके बाद ही कर्मचारियों के बकाया सभी देयक राशियों के भुगतानों के लाभ संभव है। सांतवे वेतनमान सहित समयमान वेतनमान, जीपीएफ, एनपीएस इत्यादि की पूर्ति में हाल फिलहाल तकरीबन सात से आठ करोड़ से अधिक देयको का भुगतान कर्मचारियों को किया जाना है। इस पूर्ति को लेकर जो शहर में बडे राजस्व बकायादार है उनके जमा को लेकर नगरपालिका के द्वारा मुनादी अभियान चलाकर सूचना दी जायेगी। इसके बाद बडे बकायादारो के नाम सूची सहित चौक, चौराहों पर उनके नाम सार्वजनिक किये जायेगे। चर्चा के दौरान सीएमओ ने ऐसा आश्वासन दिया है। वर्मा ने आगे बताया हैं कि बीपीएल सर्वे, प्रधानमंत्री आवास योजना में किये गये गलत भुगतान व आवास सर्वे, जनहित में समय समय पर मध्य प्रदेश शासन से जारी सर्वे कार्य, खाधान्न पर्ची, बीएलओ, बाजार व्यवस्था, अतिक्रमण, अमावश्या पूर्णिमा पर मूरती विसर्जन पर ऐसे सभी कार्यो में जो कर्मचारी राजस्व वसूली कर रहे है जिला प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन के द्वारा आदेश जारी कर ड्युटी लगाई जाती है। क्षमता से अधिक कार्य होने के कारण वसूली कार्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता हैं। दिन पे दिन कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे है, शहर में कार्य का ग्राफ बढ चुका है, स्टाफ की कमी है। इन सभी बातो को ध्यान में रखकर ऐसी रणनीति बनाने की आवश्यकता है कि जिन कर्मचारियों के पास राजस्व वसूली का कार्य है । उनसे सिर्फ राजस्व वसूली का ही कार्य लिया जावे और यह तभी संभव है जब जिला प्रशासन के साथ साथ नगरपालिका प्रशासन भी इसमे पूर्ण सहयोग करेगें। चर्चा के दौरान सीएमओ ने बताया कि होने वाली परिषद की बैठक में सांतवे वेतनमान की अंतरराशि, समयमान वेतनमान, निलंबित कर्मचारी के विषय रखे गए हैं। जल प्रदाय विभाग में साप्ताहिक अवकाश से जो वंचित हैं उनको लाभ पुनः मिल सके को लेकर जल प्रदाय विभाग के उपयंत्री को आवश्यक दिशा निर्देश देगें और पूरा प्रयास किया जावेगा कि दीपावली पर्व के पूर्व सांतवे वेतनमान की अंतरराशि एंव माह अक्टूबर के मासिक वेतन के भुगतान का लाभ कर्मचारियों को मिल सके। मुलाकात चर्चा मे योगेश परसाई, सुखदेव भार्गव, भगवानदास साहू, विशाल पंतगे, शेख सिंकदर, डा. प्रशांत जैन, सुनील अवस्थी, शैलेन्दर साहू, मनोहर सराठे, ओपी रावत, रविशंकर तिवारी, मूरतीसिंह, दिलाबर बेग, अकबर खांन, वीरेंद्र तिलोटियां, इत्यादि कर्मचारी सदस्य उपस्थित थे।