रिजवान मंसूरी
जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय कॉलोनी के लोकार्पण व सर्व सुविधायुक्त बीस बिस्तरों वाले वार्ड के निर्माण की आधारशिला रखने पहुंचीं सिहोरा विधायक नंदनी मरावी और नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, उपाध्यक्ष शारदा तिवारी,खंड चिकित्सा अधिकारी दीपक गायकवाड़, प्रभारी डॉक्टर आर एन तिवारी, डाक्टर हिदेस, डाक्टर सुनील लटियार आर एम ओ, डाक्टर सफीक सोनकर, डाक्टर प्रेरणा शर्मा, डाक्टर मुजाहिद रज़ा, डाक्टर दिनेश गौर, वीरेंद्र झारिया,अनूप गुप्ता, नरेश शुक्ला, विपिन मरावी, महादेव पटेल, सुनील पटेल, आशीष पांडे विनय असाटी पुष्प राज राजा मोर राजमणि बघेल राजेश दहिया अनुपम शराफ विनय जैन शिशिर पांडे माधव मिश्रा दीपक दुबे अरुण जैन आशीष सरदार गौरा देवी ज्योति पटेल के साथ पार्षद गण व जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यक्रम दौरान सिविल अस्पताल सिहोरा में दसों वर्ष से जमें नरेंद्र शुक्ला और दीपक दत्त दुबे के बीच नाली और बंद दरवाजे के खोलने की बात चीत ने देखते ही देखते विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के सामने ही मर्यादा की सारी हदें पार करते हुए गाली गलौज तक करने लगे, जिसमें इन दोनों के अलावा दूसरे सहयोगियों ने भी जम कर हो हल्ला किया, बातचीत को बड़ता देख विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधि नाराज हो बगैर नास्ते पानी के चले गए,अब प्रश्न यह उठता है कि क्या घर बुलाए मेहमान और फिर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष जैसी और वो भी महिलाओं के सामने उनके ही कार्यकर्ताओं के साथ अनैतिक तरीके से दबंगई के साथ दसों सालों से जमें बाबू को ऐसा व्यवहार करना चाहिए था,क्या बाबू द्वारा की गई अशोभनीय ऐसी हरकत से पार्टी कार्यकर्ताओं के मानसम्मान को ठेस और मनोबल नहीं घटेगा