कटनी परम श्रद्धेय सतगुरु बाबा माधव शाह साहब, सतगुरु बाबा नारायण साहिब जी के स्मृति में आयोजित वर्सी महोत्सव एवं दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को किया जाना है।
नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा शनिवार दोपहर क्षेत्रीय पार्षदों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों के साथ मेला परिसर स्थल एवं बाबा माधव शाह चिकित्सालय परिसर पहुंच कर नगर निगम द्वारा प्रदाय की जा रहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपस्थित जनों से मेला आयोजन की रूपरेखा से अवगत होते हुए निगम की अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली।
समिति के पदाधिकारियों द्वारा निगम प्रशासन द्वारा प्रदाय की जा रही विभागीय सेवाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराने की मांग किए जाने पर अध्य्क्ष श्री मनीष पाठक द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान पार्षद सर्व श्री गोविंद चावला, विनोद लाला यादव भुट्टू, ईश्वर बहरानी सहित देवानंद असरानी,राजू शर्मा,बिल्लू शर्मा एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।