सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 की ऊपरी बसाहट के रहवासियों को अब घर पहुंचने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगर पालिका सिहोरा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने शनिवार को यहां के वार्ड वासियों को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने पहुंच मार्ग के लिए सी रोड का भूमि पूजन किया, संबंधित सीसी रोड दीपावली तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने इस अवसर पर कहा कि नगर के विकास में वह किसी भी तरह की कमी आने नहीं देंगी।
मालूम रहे कि सीसी रोड नहीं होने से यहां कोई निवासियों को बारिश में जाके भी घर तक पहुंचना पड़ता था। लोगों ने रोड निर्माण की मां नगर पालिका अध्यक्ष रखी उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल निर्माण निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
वार्ड क्रमांक 18 के पहाड़ी मोहल्ला में यह रोड बनकर तैयार होगी। नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे पार्षद शारदा बर्मन ने सीसी रोड का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही भूतेश्वर मंदिर रंगमंच एवं कृषि कार्य का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर बड़ी संख्या में वार्ड के लोग शामिल रहे।