कटनी (8 अक्टूबर)- जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों से संवाद स्थापित करते हुए आवास पूर्ण कराने की समझाइश दी जा रही है। शनिवार को जनपद सीईओ राजेश नरेंद्र सिंह ने पोंसरा, खरखरी सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन पी एम आवासों का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने हितग्राहियों से संवाद करते हुए दीपावली के पूर्व शीघ्र गुणवत्तापूर्ण आवास पूर्ण कराने के निर्देश सचिव, रोजगार सहायक को दिए। सीईओ ने हितग्राहियों को समझाइश देते हुए कहा कि आप अपने आवास को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं। निर्धारित समय तक आवास पूर्ण नहीं कराने की स्थिति में विधिसम्मत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस दौरान विकासखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास बलराम दाहिया ग्रामीण जन, हितग्राही, सचिव एवं रोजगार सहायक की मौजूदगी रही। इसी प्रकार विकासखंड रीठी की ग्राम पंचायत घुड़सर में बीसी पीएमएवाई द्वारा प्रगतिरत पीएम आवासो का निरीक्षण कर हितग्राहियों से शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण आवास पूर्ण कराने हेतु सलाह दी गई।