कटनी (8 अक्टूबर)- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के अनुक्रम में ग्राम पंचायत सचिव की सेवाकाल के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो जाने की दशा में परिवार के एक आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधानों के तहत विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत पिपरिया बाकल में कौशल किशोर महोबिया को ग्राम पंचायत सचिव के रूप में अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है। जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने श्री महोबिया को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सीईओ श्री गोमे ने कार्यक्षेत्र में शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को पात्रता अनुसार लाभान्वित कराए जाने के निर्देश भी प्रदान किए। अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर श्री महोबिया ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय सुखलाल मेहरा सचिव पद पर रहते हुए अपने पीछे मां, दो भाई और एक बहन को अकेला छोड़ गए थे। इन परिस्थितियों में पिताजी की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था तथा परिवार के भरण पोषण और शिक्षा की चिंता की स्थिति निर्मित हुई थी। किंतु अनुकंपा नियुक्ति मिलने से मैं बेहद खुश हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं, यह नियुक्ति मेरे परिवार का सहारा बनेगी। नवनियुक्त सचिव श्री महोबिया ने दुख की घड़ी में तत्परता से कार्यवाही करते हुए अनुकंपा नियुक्ति किए जाने पर राज्य शासन, जिला प्रशासन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का आभार जताया है। जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे द्वारा जारी आदेश के अनुसार नवनियुक्त सचिव को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्णकर ली जाने के पश्चात दो वर्ष तक निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जाएगा एवं संतोष जनक सेवाकाल पूर्ण करने पर नियमित वेतनमान की पात्रता होगी।