सिलौंडी में आज मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में जानकारी के अभाव में ग्राम की जनता की उपस्थिति बहुत कम रही है । शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को उपस्थित रहना था परंतु आधे से ज़्यादा अधिकारी कर्मचारी नदादर रहे है । ग्राम के लोगों ने बताया कि शिविर की मुनादी आज ही 11 बजे दिन में हुई है । आधे गांव को जानकारी भी नही है कि ग्राम पंचायत में शिविर लगा है । जानकारी के अभाव में अनेक लोग 32 योजनाओं से संबंधित आवदेन नही कर सकें । ग्राम में बहुत लोग के आयुष्मान कार्ड ग्राम पंचायत में बनाये गए थे परंतु हितग्राहियों को अभी तक आयुष्मान बनाकर नही मिले ।
शिविर में सरपंच पंचो संतोष कुमार ,उपसरपंच राहुल राय ,मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,पंच पुनीत सेन ,पंच श्यामदत्त राय पंच राजेश राय ,पंच नितिन राय पटवारी अशोक सिह बागरी , आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मीना तिवारी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना महोबिया जन शिक्षक संतोष बर्मन ,सचिब बज्र मोहन गिरी ,सेल्समैन नेहा ह्ल्दकार उपस्थित रहे है ।