मोनू पठान ग्रामीण ब्यूरो चीफ
शिवपुरी/ कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर डीपी और बैनर फोटो बदल ली। उन्होंने स्वयं की फोटो हटाकर ‘श्री महाकाल लोक उज्जैन’ लिखी डीपी लगाया है। फोटो के साथ महाकाल के भक्तों से 11 अक्टूबर को होने वाले ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण समारोह में आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की। लिखा कि ‘पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर को हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री महाकाल महाराज को अर्पित करेंगे महाकाल लोक। आइये, इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें।’
बता दें कि लोकार्पण समारोह की तैयारी उज्जैन में जोर-शोर से चल रही हैं। उज्जैन सहित पूरे प्रदेशवासियों में आनंद और उत्साह का भाव जगाने को शासन ने धर्म, कला, साहित्य, संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम रखे हैं। शुक्रवार से उज्जैन में सतरंगी छंटा बिखरेगी। सात अक्टूबर को शास्त्री नगर मैदान पर शाम सात बजे हेडवे क्रियेशंस ग्रुप दिल्ली द्वारा महादेव लेजर शो और राष्ट्रवादी सामान्य जनचेतना विकास के 150 कलाकारों द्धारा महानाट्य ‘महाकाल गाथा’ का मंचन होगा।
महाकाल के प्राकट्य पर आधारित नाटक दो घंटे का होगा, जिसमें शिव बरात के द्श्यों में वास्तविक हाथी-घोड़े शामिल होंगे। महानाट्य के निर्देशक जगरूपसिंह चौहान और संगीत निर्देशक इंदरसिंह बैस हैं। पटकथा गिरीजेश व्यास ने लिखी है। आठ अक्टूबर को इसी समय मथुरा के प्रसिद्ध गायक पंडित सुखदेव चतुर्वेदी श्रीकृष्ण प्रणीत महाकाल स्त्रोतम का गान और महानाट्य ‘महाकाल गाथा’ का मंचन होगा। नौ अक्टूबर को टेलीविजन शो इंडिया गाट टेलेंट में प्रस्तुति दे चुके वारियर स्क्वाड एवं बाम्बे फायर ट्रूप के कलाकारों द्धारा शिव गणेश स्तुति की प्रस्तुति देंगे। तत्पश्चात महाकाल गाथा का मंचन होगा।