झाँसी। रॉयल क्रिएशन के तत्वाधान में गहोई जागृति महिला क्लब द्वारा इलाइट से इलाहाबाद बैंक चौराहा रोड पर बीकानेरवाला कॉन्प्लेक्स में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके उद्घाटन सत्र में अतिथि के तौर पर झांँसी के समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर कमली राजीव सिंह पारीछा, नीलेश कुमारी महिला थाना इंचार्ज, कृष्णा गुप्त उपस्थित रही। विधिवत रूप से पूजन एवं दीप प्रज्वलन के बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया। सुबह 11:00 बजे से रात्रि के 9:00 बजे तक चलने वाली यह प्रदर्शनी आभूषण, दिया-तोरण, साड़ी सूट और हाथ से बनी सामग्रियों पर आधारित रही। इस प्रदर्शनी में 5 से 12 वर्ष के बच्चों के फैशन शो का भी आयोजन हुआ। साथ ही सामग्रियों की स्टॉल में से बेस्ट स्टॉल पुरस्कार एवं लकी ड्रॉ भी निकाला जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक मंडल के रूप में ममता नीखरा, स्वप्निल मोदी, वंदना सिजरिया, कल्पना खुर्द एवं वंदना नाहर उपस्थित रहीं।
महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट