प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/अंजुमन मुफीदुल इस्लाम कमेटी द्वारा ईद मिलाद उन नबी के जुलूस को लेकर शहर काजी अशफाक अली की सदारत में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जुलूस को कामयाब बनाने के लिए शहर काजी द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों की कमेटियों को बुलाया गया एवं ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को किस तरह सफल बनाना है, इसको लेकर चर्चा की गई। चर्चा में जुलूस को व्यवस्थित तरीके से हर साल की तरह शहर के मुख्य मार्गों से जय स्तंभ चौक से शुरू होकर तारा आहता, हलवाई चौक , सराफा चौक , फाजिल मंजिल आदि क्षेत्रों से होते हुए उपभोक्ता भंडार, इंदिरा चौक पर समापन किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से शहर काजी हाफिज अशफाक अली, नायब काज़ी हाफिज अलीम, हाफिज़ ज़फीरुद्दीन, हाफिज अतीक , फेज़ान उल हक, डॉक्टर मुबीन, जब्बार खान, आदिल फाजली , नवीद कुरेशी, दिलावर खान, फरीद खान, गोल्डी बाबा , कादर , जुनेद ताजी, मोहम्मद आमिर , मोनी, आकिब बाबा आदि उपस्थित थे।