मोनू पठान ग्रामीण ब्यूरो चीफ
शिवपुरी नो दिनों तक देवी की आराधना के बाद बुधवार विजयदशमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। शहर में दो जगहों पर प्रमुख रूप से रावण दहन होआ। पहले सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड पर रावण दहन का कार्यक्रम और फिर इसके बाद काली माता मंदिर ग्राउंड पर रावण दहन किया गया। इसके साथ ही जगह-जगह बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन किया गया
क्षत्रिय समाज प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी चल समारोह निकाला गया और सामूहिक शस्त्र पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वहीं पुलिस विभाग भी शस्त्र पूजन कर दशहरा पर्व मनाया।
क्षत्रिय समाज का चल समारोह चिंताहरण मंदिर से प्रातः 11 बजे प्रारंभ होकर विष्णु मंदिर से होता हुआ काली माता मंदिर, महाराणा प्रताप चौक, माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, अग्रसेन चौक, दुर्गादास राठौर चौक से वापस होकर दोपहर 2 बजे ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंचा जहां चल समारोह का समापन किया जाएगा।
इसके बाद वहां सामूहिक रूप से शस्त्र पूजा की गई और वहां एक सभा का आयोजन किया गया और अंत में समाज बंधुओं के लिए सहभोज की व्यवस्था की गई। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित किया गया