विगत दिनों पूर्व कटनी जिले की रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाम मैं अवैध गांजा शराब बिक्री के खिलाफ गांव के सरपंच ने जागरूकता प्रदर्शित करते हुए अवैध शराब गांजा बिक्री के विरोध में जागरूकता दिखाते हुए समस्त ग्राम वासियों ने हाथो मैं तख्ती लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर गांव-गांव बिक रही शराब गांजा के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था । जिसमे बच्चे महिलाए और बुजुर्ग शामिल थे।
जिस खबर को एमपी न्यूज़ कास्ट ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया गया था ।
और वही खबर का असर देखते हुए आज 3 अक्टूबर को क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए नशा नाश की जड़ है, का नारा लगाते हुए नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकालकर ग्राम पंचायत पटेहरा सरपंच रामसहाय बेन और ग्रामगासियो ने लोगों को पुनः जागरूक किया । जिसमे महिलाए भी शामलित थी ।
उनका कहना है कि पिछली बार अवैध गांजा शराब के विरोध में जो रैली निकाली गई थी,जो प्रशासन ने काफी शक्ति जताते हुए शराब को बंद करवा दिया जिससे गांव और घर में शांति का माहौल बना हुआ है ।
ग्राम वासियों ने बताया कि किसी भी प्रकार के नशे की लत से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है , यहां तक की नाबालिक बच्चे भी इस नशे के दलदल में धसते चले जा रहे है ।
और नशा कारोबारियों का कारोबार दिनों दिन फल-फूल रहा है ।
वही बाजार हाट ,गली चौराहों मैं सॉल्यूशन नाम का नशा करते बच्चों को भी देखते हुए आत्मा कांप जाती है । इस नशे की बढ़ती लत की रोकथाम के लिए भी प्रशासन, को सख्त कदम उठाने चाहिए।
पिछली बार के विरोध प्रदर्शन एवम लोगो मैं आई जागरूकता से गांव में अवैध नशे का कारोबार बंद हुआ है । इसके लिए ग्राम सरपंच और रहेवासियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है ।
और उनका कहना है की सभी ग्राम पंचायतों को भी नशा मुक्ति अभियान चलाना चाहिए । जिससे नशा मुक्त राष्ट्र बनाने का प्रयास किया जा सकता है ।
हरिशंकर बेन