रिपोर्टर मुकेश चतुर्वेदी
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मूर्ति विसर्जन स्थल (जानकी कुंड) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य नगरपालिका सहित अन्य को तमाम प्रबंध एक दिन में पूरे कराए जाने के निर्देश दिए थे। निर्देशो के अनुपालन में नगरपालिका द्वारा चार मोटरो से दिन भर में जानकी कुंड के पुराने पानी को निकालने की कार्यवाही की गई वहीं पोकलेन मशीन एवं जेसीबी से गाद भी हटाई गई है। आवश्यकता के अनुसार ब्लीचिंग पावडर का भी छिडकाव किया गया है।
बेतवा नदी का जल जानकी कुंड में प्रतिमा विसर्जन के लिए सायंकाल से भरना शुरू हुआ है कि जानकारी देते हुए एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि जानकी कुंड पर प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर किए जाने वाले तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। जिसमें साफ सफाई के अलावा प्रकाश व्यवस्था, प्रतिमा विसर्जन के लिए आवश्यक मशीनरी उपकरणों के भी प्रबंध किए गए है