मोनू पठान ग्रामीण ब्यूरो चीफ
कोलारस तहसील के अंतर्गत वंशानुगत मछुआरों की मूल समस्या मछली व्यवसाय के क्षेत्र में अन्य वर्ग की दखलंदाजी तथा दबंगई के कारण उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा था कुछ असामाजिक तत्व डैम के गेट खोल कर पानी बहा देते थे तथा दबंग तालाबों पर कब्जा कर लेते थे और प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक दबाव के कारण संवैधानिक कार्रवाई करने से भी करते थे इसी गंभीर समस्या को देखते हुए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने
सिंध नदी पर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में मछली पालन हेतु समूह को सोमवार को अनुमति (पट्टे )जारी करा दिए हैं। इससे सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा और असामाजिक तत्व जो डेमो के गेट खोल कर पानी बहा देते हैं।उस पर अंकुश लगेगा केवट समाज के लोगों लंबे समय से मांग करते चले आ रहे थे कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी कुछ समय पहले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पहुंचकर ना सिर्फ समझाइश दी बल्कि गांबो के रैकवार माझी केवट समाज के बंधुओं को एक मंच पर बैठा कर असलियत जानी और उनको संवैधानिक अधिकार दिलाने का वादा किया था। विधायक ने इनका आपसी तालमेल कराया था।
स्टॉप डेमो पर मत्स्य पालन का व्यवसाय पंजीकृत समितियां केवट समाज समाज के बंधु करते करेंगे। आपसी विवाद और मतभेद इनके समाप्त कर इनके वंशानुगत व्यवसाय मछली पालन से जोड़ा गया है। मसलन यहां एक नया विवाद खड़ा हुआ। मौजूदा हालातों में स्टॉप डैम पर कुछ असामाजिक तत्व कब्जा कर लेते थे और क्षेत्रीय मछुआरों को डरा धमका कर वहां से भगा देते थे मगर क्षेत्रीय विधायक
वीरेंद्र रघुवंशी ने चेतावनी देते हुए कहां है अगर असामाजिक तत्वों ने स्टॉप डैम के गेट खोले तो वह कार्यवाही के लिए तैयार रहें।