मोनू पठान ग्रामीण ब्यूरो चीफ
कोलारस विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा होने के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान दिया जा रहा है। सड़क पर डेरा जमा चुके मवेशियों से राहगीर ही नहीं बल्कि खुद मवेशियों को भी खतरा रहता था। हर रोज ऐसे कई मामले आते हैं जिनमें सड़क पर बैठे मवेशियों पर ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली या बस जैसे वाहनों के पहिए चढ़ जाते थे जिससे मवेशियों के पैर टूट जाते हैं या कुचल जाते हैं। साथ ही कई मवेशी वाहनों की चपेट में आकर जान तक गंवा देते हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कोलारस विधानसभा मैं 1000 छमता वाली गौशाला निर्मित कराई ।आदर्श गौशालाओं में गायों का ध्यान रखते हुए उनको 2 अक्टूबर रविवार को गौशाला में प्रवेश कराया और उनकी स्वस्थ की चिंता करते हुए उनके खाने-पीने का बंदोबस्त भी क्षेत्रीय विधायक रघुवंशी ने कीया इस सराहनीय पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।सभी लोग विधायक वीरेंद्र को की तारीफ कर रहे हैं एवं फोन कॉल के माध्यम से उन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं। विधायक की इस सराहनीय पहल बनी क्षेत्र में चर्चा का विषय
किसानों को फसलों में होने वाले नुकसान एवं सड़क पर हो रहे हादसों में कमी लाने के लिए बेसहारा गोवंशों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा निर्मित कराई गई 1000 छमता वाली आदर्श गौशाला का उद्घाटन 2 अक्टूबर रविवार को किया गया विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, कलेक्टर अक्षय कुमार और जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव, कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान बदरवास जनपद अध्यक्ष मीराबाई परिहार,ने पूजा-अर्चना के साथ उद्घाटन किया एवं गोवंश को गृह प्रवेश कराया। एक करोड़ से अधिक लागत से निर्मित आदर्श गौशाला जोकि पडोरा सड़क से करीब 3 किलोमीटर दूर धर्मपुरा गांव में स्थित है। यह गौशाला करीब एक हजार क्षमता वाली गौशाला है जिसमें गायों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध है। गौशाला में पशुओं को छाया के साथ खानपान की व्यवस्था कराई गई है पानी के लिए बड़ी बड़ी होदी लगाकर पंप लगाए गए हैं भूसा भंडारण का निर्माण कराया गया है बीमार और बंधुओं को समुचित देखभाल के लिए वेटरनरी क्लिनिक की व्यवस्था की गई है।
विधायक ने मंच पर संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार गोवंशों के प्रति गंभीर है। अब गोवंशों की बेहतर सुरक्षा हो सकी। साथ ही किसानों की फसलें भी सुरिक्षत रहेंगी। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि आदर्श गौशाला में गोवंशों के लिए खानपान और देखरेख के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त मात्रा में भूसे की व्यवस्था की गई है। तुम्हारे क्षेत्रीय विधायक की तारीफ की जाए उतनी कम है ऐसे विधायक हर क्षेत्र में हो जाए तो क्षेत्र का कल्याण हो जाएगा कलेक्टर यहीं नहीं रुके कलेक्टर ने विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का माला अर्पण कर स्वागत किया राज्यमंत्री सुरेश राणखेड़ा ने ने भी कोलारस क्षेत्र में हुए विकास की तारीफ की और विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की सराहना भी की कार्यक्रम में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, कलेक्टर अक्षय कुमार, राज्य मंत्री सुरेश राणखेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, नरेंद्र बिरथरे,जिला महामंत्री, गुरप्रीत सिंह चीमा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि सिमरन रंधावा, सरपंच हरदेव, अधिकारी कर्मचारी सहित आसपास की क्षेत्रीय जनता कार्यक्रम में शामिल हुई