कटनी 01 अक्टूबर 2022 – स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के रिजल्ट दिल्ली में घोषित किए गए जिसमें कटनी को 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहर में देश में 33 वा स्थान के साथ थ्री स्टार गार्बेज फ्री सिटी एवं ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया गया।
नगरनिगम आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में एवं आयुक्त श्री सत्येंद्र सिंह धाकरे के प्रयासों से रेंकिंग में सुधार हुआ है। कटनी स्वच्छता में निरंतर आगे बढ़ रहा है जो रेंकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण वर्ष 2021 में 47 स्थान प्राप्त हुआ था अब वह अब 33 वे नंबर के साथ थी्र स्टार भी घोषित किया गया है। निगमायुक्त श्री धाकरे नें बताया कि यह सामूहिक सहयोग का परिणाम ही है जो कटनी पहली बार गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार शहर घोषित हुआ है।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में सफाई कामगारों, स्वच्छता की पूरी टीम, स्वच्छता में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ जिसके कारण ही हम यह रैंकिंग प्राप्त करनें में सफल हो सके। रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण होने पर रैंकिंग में कुछ कमी आई है। आगामी समय में नगर को उच्च स्तरीय रैंकिंग दिलाना ही हमारा संकल्प और प्रयास रहेगा।
महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने थी स्टार रैंकिंग प्राप्त होने पर नगर वासियों को बधाई प्रेषित कर आगामी समय में भी इसी तरह से नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करनें की अपील की है।