कटनी (1 अक्टूबर)- शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व रेड रिबन क्लब द्वारा प्राचार्य डॉ.आर .के .वर्मा के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरविंद सिंह के निर्देशन एवं सुश्री प्रियंका तोमर व डॉ. रश्मि त्रिपाठी के नेतृत्व में ष्स्वैच्छिक रक्तदान दिवसष् के साथ ष्वृद्धजन दिवसष् कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुश्री प्रियंका तोमर द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान से संबंधित जानकारी दी गई एवं डॉ रश्मि त्रिपाठी द्वारा रक्तदान के महत्व को समझाया गया, डॉ.नीलम चतुर्वेदी व डॉ मंजुलता साहू द्वारा रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया साथ ही डॉ राकेश दुबे के द्वारा वृद्धों का समाज में महत्व बताया गया कि ष्परिवार में वट वृक्ष के समान होते हैं बुजुर्गष् प्रो आर के आर के त्रिपाठी व डॉ एस एस धुर्वे द्वारा छात्र छात्राओ का मार्गदर्शन किया गया कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल व आभार प्रदर्शन मनोज चौधरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे श्री पुष्पेंद्र तिवारी, राजेंद्र साकेत सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति व सहयोग रहा।