कटनी 01 अक्टूबर 2022 – शासन द्वारा संचालित की जाने वाली हितग्राही मूलक योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने हेतु शासन निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर अभियान के वार्ड क्र. 30 एवं 31 के नागरिकों हेतु शनिवार प्रातः से सी.एल.पाठक स्कूल भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, पार्षद श्रीमती अलका अरूण पाण्डेय द्वारा शिविर स्थल का निरीक्षण किया गया। विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा शिविर में बी.पी.एल. राशन कार्ड के हितग्राहियों के फार्म लिये जाने की बात कही जाकर शासन मंशानुसार नागरिकों को शासकीय योजना से लाभान्वित करनें की बात कही गई।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा शिविर मे उपस्थित होने वाले हितग्राहियों को शासन की चिन्हित योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए पात्रतानुसार योजनाओं के फार्म वितरित कराकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित काउंटर में जमा कराया गया। इस दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा काउंटर के माध्यम से जरूरतमंद हितग्राहियों का फार्म भरनें में सहयोग भी प्रदान किया गया।
शिविर के दौरान महापौर प्रीति सूरी एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा क्षेत्रीय हितग्राहियों श्रीमती लता विश्वकर्मा की आवास संबंधी योजना, गंगा बाई राजपूत की पेंशन संबंधी, गडढा टोला निवासी मुन्नी बाई कोल की टेक्स रीसद, किशन रैकवार एवं चंदा बाई रजक की समग्र आई.डी संबंधी, श्री सूरज कोल को प्रधान मंत्री आवास योजना की किस्त संबंधी समस्या सुनी जाकर संबंधित काउंटरों से संपर्क किया जाकर समस्या का निराकरण कराने में सहयोग प्रदान किया गया।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें जानकारी देते हुए बताया कि 02 अक्टूबर रविवार को वार्ड क्र. 26 एवं 27 हेतु पुरवार स्कूल सिविल लाईन कटनी में शिविर का आयोजन किया जाना है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने नागरिकों से शिविर स्थल पर पहुंचकर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें की अपील की है।