रिपोर्टर मोनू पठान कोलारस विधानसभा
कोलारस विधानसभा के अंतर्गत भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पक पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 2 अक्टूबर को होने वाले गौशाला में गृह प्रवेश को लेकर शनिवार को क्षेत्रीय विधायक रघुवंशी एवं शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा मैं पहुंच कर, बहुत ही बारीकी से गौशाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने गौशाला में कार्यरत संचालक को गायों को अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संचालक को गौशाला में पर्याप्त मात्रा में छाया पानी की व्यवस्था भी निर्देश दिए हर समय गौशाला में गायों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिया गौशाला में बने बछड़ो के बाड़े, तथा धाड़, पानी की व्यवस्थाओं का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने गौशाला के चारों तरफ साफ सफाई रखने तथा अच्छी तरीके से चारदीवारी तारबंदी करें जिससे पशु गौशाला से बाहर नहीं निकल सके।
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया आदर्श गौशाला में हमारा 1000 गायों का रखने का लक्ष्य है साथी पूरी तरीके से हमने निर्देश दिए हैं गायों को कोई भी समस्या गौशाला में नहीं आएगी गौमाता में 33 कोटि देवी देवता का वास माना जाता है गाय की पूजा से ही सब की पूजा हो जाती है।
गाय की माता की तरह देखभाल हमारी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है।