प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सीहोर)
आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले भर के 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया गया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत ने शतायु मतदाताओं का फूल माला पहनाकर तथा शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। जिले में 100 वर्ष के आयु के 325 मतदाता है। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है। शतायु मतदाताओं को सम्मानित करने की भारत निर्वाचन आयोग की यह अनूठी पहल पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*घर पहुंचकर किया गया सम्मान*
जिले के 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों तथा ग्राम पंचायतों में वृद्धजनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। ऐसे शतायु वृद्धजन, जो शारीरिक कमजोरी की वजह से चलने फिरने में असमर्थ हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा घर पहुंचकर फूलमाला पहनाकर शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
*जिले में 325 शतायु वृद्धजन है*
जिले में 100 वर्ष के आयु वाले कुल 325 मतदाता है, जिसमें आष्टा में 141, बुधनी में 25, इछावर में 113 तथा सीहोर में 46 वृद्धजन है।