प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में बुजुर्गों के अनुभवों को साझा करने के लिए आयोजित सम्मान समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं । उनके अनुभव हमारा मार्गदर्शन करते हैं । कार्यक्रम संयोजक डॉ बी सी जोशी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी और भविष्य की पीढ़ी में संस्कारों का प्रवाह स्रोत हमारे बुजुर्ग ही हैं । सम्मानित अतिथि के रूप 95 वर्षीय मनोहर नंदगांवकर ने कहा कि उम्र एक नम्बर है पूरी उर्जा के साथ जीवन जीना चाहिए । डॉ आर. पी. सीठा पूर्व प्राचार्य, स्कूली शिक्षा, डॉ सावित्री त्रिपाठी पूर्व प्राध्यापक इतिहास, डॉ आशा लता त्रिवेदी , पूर्व प्राध्यापक इतिहास, डॉ एस. एस. बेदी वरिष्ठ चिकित्सक का सम्मान किया गया । सभी अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अपना काम ईमानदारी से करे और आने वाले कल की योजना बना कर रखे सफलता आपके साथ होगी । संचालन डॉ हंसा व्यास ने किया । संगीत प्राध्यापक जयसिंह ठाकुर ने स्वागत गीत के साथ अभिनंदन किया । डॉ. अमिता जोशी, डॉ. एस. सी. हर्णे , डॉ. संजय चौधरी, डॉ. सविता गुप्ता, डॉ. के. जी. मिश्र, डॉ. कमल वाधवा, डॉ. सुधीर दीक्षित, अमित दीक्षित आदि प्राध्यापकों ने अतिथियों का शाल श्री फल से सम्मान किया ।