प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/आज दिनांक 01/10/2022 को शासकीय गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय में शासन के आदेश अनुसार एवं प्राचार्य के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अंतर्गत बृद्धजनों का सम्मान एवं व्याख्यान कविताएं एवं भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए आज दिनांक 01/10/ 2022 को शासकीय गृहविज्ञान अग्रणी महाविद्यालय में शासन के आदेश अनुसार एवं प्राचार्य के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अंतर्गत वृद्धजनों का सम्मान एवं व्याख्यान, कविताएं एवं भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में छात्राओं से कहा कि कभी भी हम अपने बुजुर्गों के लिए यह न कह कि हमारे दादा दादी हमारे साथ रहते है बल्कि हम उनके साथ रहते हैं उन्होंने बताया कि वृद्धजन हमारे परिवार की अमूल्य धरोहर होते है एवं हमारे समाज की धूरी है जिनके आश्रय में पूरा परिवार फलता फूलता है एवं उनके अनुभवों को हम सीख कर अपने जीवन में उतारते हैं तो हम अपनी मंजिल और सफलता पा सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित गुरुदेव डॉ गोपाल प्रसाद खड्डर ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के कारण आज हमें यह दिवस मनाने के लिए बाधित होना पड़ रहा है हमें पुनः अपने संयुक्त परिवार परंपरा की ओर जाना होगा। ताकि बुजुगों का मान सम्मान हमारी युवा पीढ़ी में बना रहे। द्वितीय वक्ता नित्य गोपाल कटारे ने अपनी कविता के माध्यम से वृद्धजनों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया एवं वृद्ध शब्द के अर्थ को स्पष्ट करते हुए उन्होंने चार शब्दों के माध्यम से आयु विद्या, यश और वृद्धि द्वारा छात्राओं को समझाया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ कंचन ठाकुर ने बताया कि दुनिया भर में हो रहे बुजुर्गों एवं वृद्धजनों के
साथ होने वाले भेदभाव, अपमान जनक व्यवहार एवं उनकी उपेक्षा और अन्याय पर रोक लगनी चाहिए उसके
लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस की छात्राओं
द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी गई एवं भजन मंडली द्वारा भजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन डॉ. घनश्याम डेहरिया द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार डॉ. रफीक अली द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. भारती दुबे, डॉ पुष्पा दुबे, डॉ श्रुति गोखले, एनएसएस प्रभारी डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. रीना मालवीय, डॉ. संध्या राय, डॉ कैलाश डोंगरे, डॉ पी आर मानकर, डॉ रामबाबू मेहर, डॉ. नीतू पवार, श्रीमती शीतल मेहरा, डॉ. कीर्ति खरे, डॉ अनिल रजक, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, रघुवीर सिंह राजपूत एवम महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।